कल से शुरू होने जा रहा जून का महिना, जानें इसमें आने वाले व्रत-त्यौहार और उनका महत्व

By: Ankur Mon, 31 May 2021 08:55:44

कल से शुरू होने जा रहा जून का महिना, जानें इसमें आने वाले व्रत-त्यौहार और उनका महत्व

आज मई महीने का आखिरी दिन हैं और कल से जून महीने की शुरुआत होने जा रही हैं। हिन्दू धर्म में शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब कोई पर्व या महत्वपूर्ण तिथि ना हो। आने वाले इस जून के महीने में भी कई ऐसी तिथि आ रही हैं जो अपना आध्यात्मिक महत्व रखती हैं। इन तिथियों पर व्रत-त्यौहार आने हैं। आज इस कड़ी में हम आपको जून के महीने में आने वाले व्रत-त्यौहार और उनके महत्व से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

अपरा/अचला एकादशी (6 जून)

ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा का विधान है। इस बार यह एकादशी 6 जून को है। मान्‍यता है कि इस व्रत को करने से संसार के पालनकर्ता श्रीहर‍ि जातक के जीवन में आने वाले सभी दु:खों और विघ्नों को दूर कर देते हैं। इस एकादशी को जलक्रीड़ा एकादशी, अचला एकादशी, अपरा एकादशी और भद्रकाली एकादशी नाम से भी जाना जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,june month vrat festival

वटसावित्री व्रत (9 जून)

वटसावित्री व्रत ज्‍येष्‍ठ मास के कृष्‍ण पक्ष की अमावस्‍या त‍िथि के द‍िन क‍िया जाता है। इस बार यह व्रत 9 जून को मनाया जाएगा। इस द‍िन सभी सुहाग‍िन मह‍िलाएं पूरे 16 श्रृंगार करके बरगद के पेड़ की पूजा-अर्चना करती हैं। साथ ही अखंड सौभाग्‍य और संतान की प्राप्ति की कामना करती हैं।

शनि जयंती (10 जून)

कर्मों के न्‍यायाधीश शन‍िदेव जी का जन्‍म ज्‍येष्‍ठ मास की अमावस्‍या को माना गया हे। इस बार यह त‍िथ‍ि 10 जून को पड़ रही है। इस अमावस्‍या के द‍िन मह‍िलाएं अपने पत‍ि की दीर्घायु की कामना से व्रत-पूजन करती हैं। इसके अलावा इस द‍िन जातक शन‍ि दोष की शांत‍ि के ल‍िए भी कई तरह के उपाय करते हैं।

दुर्गाष्टमी धूमावती जयंती (18 जून)

दस महाविद्याओं में सातवें स्थान पर आने वाले मां धूमावती का प्राकट्य ज्येष्ठ शुक्लपक्ष की अष्टमी को हुआ था। इस बार दुर्गाष्‍टमी धूमावती जयंती 18 जून को है। मां के इस रूप को पुरुषशून्या विधवा, अलक्ष्‍मी जैसे नामों से भी जाना जाता है। धूमावती का निवास ज्येष्ठा ‘नक्षत्र’ में माना गया है। मां के इस रूप की पूजा सुहाग‍िन स्त्रियां नहीं करतीं।

astrology tips,astrology tips in hindi,june month vrat festival

गंगा दशहरा (20 जून)

गंगा दशहरा हर साल ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाने के व‍िधान है। इसकी वजह यह है क‍ि इसी त‍िथ‍ि में गंगा स्‍वर्ग से उतरकर पृथ्‍वी पर आई थीं। तभी से मां गंगा को पूजने की परंपरा शुरू हो गई। मान्‍यता है क‍ि इस द‍िन गंगा में स्‍नान करने और दान करने से सभी पाप धुल जाते हैं। साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है।

निर्जला एकादशी (21 जून)

सनातन धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियां होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते है इस व्रत में पानी पीना वर्जित है इसल‍िए इसे निर्जला एकादशी कहते है। इस बार यह एकादशी 21 जून को है।

कबीर जयंती (24 जून)

प्रत्‍येक वर्ष के ज्‍येष्‍ठ माह की शुक्‍ल पक्ष पूर्णिमा को कबीर जयंती मनाई जाती है। इस बार उनकी जयंती 24 जून को है। कबीर का जन्‍म सन् 1938 में माना जाता है। जब उनका जन्‍म हुआ था तब हर तरफ पाखंड का बोलबाला था। लेक‍िन उन्‍होंने इसके ख‍िलाफ आवाज उठाई और लोगों में भक्ति भाव का संचार क‍िया।

ये भी पढ़े :

# क्या आपके घर में हर छोटी बात पर होता है झगड़ा, वास्तु के इन उपायों से पाए राहत

# वास्तु के ये उपाय दिलाएंगे करियर में आपको सफलता, दूर होगी सभी बाधाएं

# घर का वास्तुदोष बनता हैं परेशानियों का कारण, इन उपायों से संवारे अपना जीवन

# रावण संहिता के इन उपायों से मिलेगी व्‍यापार में तरक्‍की, होगी अपार धनवर्षा

# सुबह के समय करें शास्त्रों में बताए गए ये काम, मान-प्रतिष्ठा के साथ बढ़ेगी धन-समृद्धि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com